जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई का दिया निर्देश
बिहारशरीफ : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरूवार को सोलह लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके पूर्व से निर्मित मकान की चहारदीवारी निर्माण में पड़ोसी द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। एक आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके घर के लिये पड़ोसी लोगों द्वारा रास्ता नहीं दिया जा रहा है, जिससे कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। चंडी प्रखंड के कचरा के दो लोगों द्वारा बताया गया कि सालेपुर-तेलमर-नरसंडा पथ के निर्माण में उनका पूर्व से निर्मित इंदिरा आवास को हटाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नियमानुसार मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।