राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों ने मताधिकार प्रयोग का लिया शपथ
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरूवार को हरदेव भवन सभागार में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य लोगों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार
के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि सभी संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से मतदाता सूची के
पुनरीक्षण का कार्य किया गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये संपूर्ण जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला स्वीप आइकॉन निःशक्त डॉ. सुदर्शन कुमार एवं पीडब्लूडी संघ के अध्यक्ष हृदय
यादव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में निर्वाचन से संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये कई बीएलओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर्मी एवं पदाधिकारियों को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता आपदा,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला लोकशिकायत निवारण
पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, बीएलओ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।