कोटि वन में शामिल करने को लेकर छात्र छात्रा कर रही हैं हड़ताल
नूरसराय उद्यान महाविद्यालय का कार्य प्रभावित
नूरसराय : नालन्दा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के स्नातक
छात्रों के द्वारा इस कड़ाके की ठंड में महाविद्यालय में ताला जड़कर हड़ताल जारी है जिससे महाविद्यालय का कार्य प्रभावित
है। स्नातक छात्र कोटि वन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। छात्र दीपक कुमार, रानी कुमारी, दीप शिखा, प्रफुल्ल कुमार व
सुमन कुमार आदि ने बताया कि जबतक यह मांग पूरी नही होगी, तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों का कहना है कि बीपीएससी द्वारा बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि वन की
बहाली में उद्यान स्नातक को शामिल नही किया है। बहाली के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। ऐसे में हमलोग लोग
फॉर्म भरने से वंचित रह जायेंगे। इस संबंध में जब उद्यान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंचम कुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क साधा गया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका।