अजातशत्रु किला मैदान में उत्खनन कार्य का एएसआई के महानिदेशक ने किया निरीक्षण
राजगीर/ बिहारी मीडिया 24.
एएसआई के महानिदेशक डॉ. यदुवीर सिंह रावत ने राजगीर स्थित अजातशत्रु किला मैदान में उत्खनन कार्य का निरीक्षण किया और इस दौरान वर्ल्ड हेरिटेज के निदेशक एसएच चौहान भी उनके साथ थे. मौके पर एएसआई के महानिदेशक डॉ. यदुवीर सिंह रावत एवं वर्ल्ड हेरिटेज के निदेशक एसएच चौहान ने पुरातत्वविदों द्वारा उत्खनन स्थलों एवं उत्खनन से प्राप्त हुए पुरावशेषों को भी देखा. इस दौरान एएसआई के महानिदेशक डॉ. यदुवीर सिंह रावत ने कहा कि अगर सबकुल ठीकठाक रहा तो अगले साल जून जुलाई महीने में आधुनिकरण टेक्नोलॉजी के लैस संग्रहालय का निर्माण जल्द ही किया जायेगा जिसकी तैयारी की जा रही है.