बदमाशों ने गोलियों से भूनकर व चाकूओं से गोदकर अधेड़ की गिरा दी लाश
-5 खोखा, 1 चाकू एवं 2 पिलेट बरामद
-चेरो ओपी के खरूआरा गांव की घटना
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले के चेरो ओपी के खरूआरा गांव से आ रही है जहां गांव स्थित एक फर्नीचर दुकान में बैठे अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर एवं चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक अधेड़ व्यक्ति की पहचान खरूआरा गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के करीब पचास वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अधेड़ को चार गोली मारी है,साथ ही चाकू से भी प्रहार किया। घटना के संबंध में मृतक के भाई नीतीश यादव ने बताया कि उनके भाई अपने बच्ची और नाती के साथ एक शादी में जाने के लिए कपड़ा खरीद कर बाजार से लौट रहे थे। लेकिन इसी बीच पुल के समीप एक फर्नीचर की दुकान के पास बैठ गये। तभी हथियार से लैस नौ की संख्या में बदमाश आया और फायरिंग करने लगा। किसी तरह वह भाई की बेटी और नाती को लेकर वहां से भाग निकले। लेकिन उनके भाई बदमाशों के चंगुल में फंस गये। उन्हें भागने का मौका नहीं मिला जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी। बता दें कि दोनों पक्ष के बीच पुरानी अदावत चली आ रही है। मामला 2019 में हुई एक हत्याकांड से भी जुड़ा है। इस संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से पांच खोखा, एक चाकू एवं दो पिलेट भी बरामद किया गया है। आरोपित गौतम व सोनू उर्फ पसिया बताया गया है। एक आरोपित के भी फायरिंग में गोली लगने से घायल होने की बात सामने आयी है। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर सुबह करीब 11 बजे यह घटना घटी है। शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये निरंतर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना है।