चुलाई शराब बेचते एक – एक महिला गिरफ्तार
बेन रिपोर्टर, बिहारी मीडिया 24.
बेन थाना पुलिस ने मखदुमपुर एवं महमदपुर गांव से चुलाई शराब बेचते एक- एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बेन थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि मखदुमपुर गांव से गिरफ्तार महिला गोरकी देवी के पास से दो लीटर चुलाई शराब जबकि महमदपुर गांव से गिरफ्तार महिला सोनी देवी के पास से पंद्रह लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार इन दोनों महिला के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब पीने, पिलाने से लेकर इसका धंधा करने वाले लोगों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है.