बिहार के गरीब मजदूर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कर रहे हैं कार्य : मंत्री श्रवण
– दर्जनों योजना का राशि व नियुक्ति पत्र का वितरण
विजय प्रकाश, नूरसराय.
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व समाज कल्याण व खाध उपभोक्ता मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश गरीब मजदूर के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार मुहैया करा रही है। सरकार द्वारा मात्र 70 दिनों में सभी दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सरकारी नौकरी देने में बिहार देश मे अब्बल है। यह बाते मंत्री श्री कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय के समीप गुरुवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत लाभान्वितों के अनुदान व विशेष उपकरण नियुक्ति पत्र एवं चश्मा वितरण के दौरान कही। उन्होंने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 12 लोगो के बीच एक- एक लाख रुपया का चेक, विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान के आठ लोगो के नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत आठ लोगो को दस दस हजार रुपया, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 20 लोगो लोबो को चेक वितरण व मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ का 10 लोगो को दस- दस हजार के चेक वितरण व संबल योजना के तहत चार दिव्यांग लोगो को मोटरराइड साइकिल व दो सौ लोगो को चश्मा वितरण किया। उन्होंने कहा कि बिहार का गांव अब शहर सुंदर बन रहा है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का नतीजा है। इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है, उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य में हो रहा है। सूबे में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। इस अवसर मधेपुरा जिला के बिहारीगंज विधानसभा के विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि बिहार के विकास के शिल्पकार है। इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव, जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद, प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ धनजय कुमार,जदयू के प्रवक्ता डॉ. धनजय कुमार देव, विक्की कुमार, राकेश कुमार, जयप्रकाश शास्त्री आदि उपस्थित थे।