नगरनौसा के प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी एवं उप प्रमुख सुमंती देवी निर्वाचित
संतोष कुमार भारती, हिलसा.
गुरुवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय कैंपस में हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में नगरनौसा प्रमुख प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव कराया गया। जिसमें मृदुला कुमारी को हराने के बाद रंजू कुमारी प्रखंड प्रमुख निर्वाचित की गई।जबकि अंतर देवी को हराने के बाद सुमंती देवी उप प्रमुख निर्वाचित की गई । प्रखंड प्रमुख के लिए रंजू कुमारी को 9 मत मिले। उप प्रमुख में सुमंती देवी को 7 मत प्राप्त हुए जबकि अंतर देवी को 6 मत प्राप्त हुआ। बताते चले कि प्रखंड से अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमराज ने बीते 16 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया था। नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के आदेश के आलोक में गुरुवार को चुनाव कराया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें सत्येंद्र पासवान, आशा देवी, ललिता कुमारी, अंतर देवी, शिरोमणि कुमार, संजय कुमार वर्मा, धर्मा कुमारी, रंजू कुमारी, राजीव रंजन कुमार, मृदुला कुमारी, भुवनेश्वर बिंद, सुमंती देवी एवं सुशीला कुमारी हैं।