बेन में मनायी गयी शहीद बाबू जगदेव जी की जयंती
बिहारी मीडिया 24, बेन.
शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने हरी नगर में भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेन प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल ने इस दौरान भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन एवं आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की. इस अवसर पर मिथलेश प्रसाद, अजीत सिंह, बेन पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार, राजेश कुमार, समाजसेवी जर्नादन प्रसाद, मुखिया कारू ताती, मुखिया प्रतिनिधि जितू मांझी, शैलेंद्र कुमार के अलावे दर्जनों जदयू नेता एवं कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे.