नालंदा फुटपाथ अधिकार मंच की बैठक में नई कार्यकारी कमिटी गठित
-जापानी मंदिर समीप कबिरा चौरा मठ में बैठक
मंजीत प्रभाकर, राजगीर.
शुक्रवार को जापानी मंदिर समीप कबिरा चौरा मठ में नालंदा फुटपाथ अधिकार मंच की बैठक में नई कार्यकारी कमिटी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के राज्य समन्वयक डॉ. अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने की. इस दौरान नई कार्यकारी कमिटी के लिये उमराव प्रसाद निर्मल, गोपाल भदानी, अजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार को संरक्षक, रमेश कुमार पान को अध्यक्ष एवं विरजू राजवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज यादव, व नंदकिशोर प्रसाद को उपाध्यक्ष, राजू कुमार को सचिव एवं अजय यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसी प्रकार कमिटी के कार्यकारिणी सदस्यों में विजय यादव, मदन बनारसी, विपिन यादव, रेखा देवी, भूषण राजवंशी, सरोज देवी, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर कुमार, धर्मेंद्र पासवान, सुनील कुमार, मंजू देवी, राघो देवी, अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, सोनू कुमार , रामानुज ठाकुर, प्रमोद राजवंशी, व रामानंद राजवंशी को शामिल किया गया है.