December 22, 2024

दीवार फांदकर बिहारशरीफ जेल से भागे कैदी की गिरफ्तारी में जुटा प्रशासन

– डीएम व एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

– यू टयूबर की हत्या में यह आरोपी जेल में था बंद

रणजीत सिंह Mob. 8789 449308.

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से है जहां बिहारशरीफ जेल की दीवार फांदकर एक विचाराधीन कैदी मंगलवार की सुबह फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी में प्रशासन जुटा है. फरार यह विचाराधीन कैदी रणविजय कुमार नालंदा जिले के बिंद थाना के कथराही गांव निवासी था और वह यू टयूबर हराधन कुमार की हत्या के आरोप में जेल के सेल नंबर 24 में बंद था. रोजाना की तरह जब सेल खुला तो जेल के पूरब तरफ की दीवार को गमछे ओर बेडसीट के सहारे उसके दीवार से फांदने की बात सामने आयी. इस संबंध में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीपनगर थाने में फरार कैदी के विरूद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेल से विचाराधीन कैदी के फरार होने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर

एवं एसपी अशोक मिश्रा ने जेल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और भागने में इस्तेमाल हुए समान का भी अवलोकन किया. इस दौरान दोनों अधिकारी ने पूरे जेल परिसर और उसके बाहरी चौहद्दी का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद पूरे जेल की सघन तलाशी ली गई. पूरी घटना में कई पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही परिलक्षित हुई है जिनपर करवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही पूरे जेल परिसर की सुरक्षा ऑडिट भी किया गया जिसके आलोक में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भी कार्रवाई प्रारंभ की गई है. एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि नालंदा पुलिस उक्त फरार बंदी की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

 

 

Please follow and like us:
Pin Share

You may have missed

RSS
Follow by Email
error: Content is protected !!