नालंदा जिला का टॉप 10 एवं ₹25000 का इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार
बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने नालंदा जिला का टॉप 10 एवं 25000 रुपए का इनामी अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आज रविवार को सिलाव थाना में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी .उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नालंदा जिला का टॉप टेन अपराधी एवं ₹25000 का इनामी अपराधी नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी बीघा गांव निवासी साजो यादव का पुत्र छोटे यादव है. उन्होंने बताया कि सिलाव एवं छबीलापुर थाना में पूर्व से कई मामले दर्ज है और यह आर्म्स एक्ट का भी आरोपी है. उन्होंने बताया की छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, डीआईयू टीम के प्रभारी , पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार पवन सिलाव थाना के अलावे पुलिस बल शामिल थी. गिरफ्तार इस अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट : रणजीत- M. 8789449308.