जनता दरबार में जिलाधिकारी ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई का दिया निर्देश
-18 फरियादियों ने सुनायी जिलाधिकारी को फरियाद
सिटी रिपोर्टर, बिहारशरीफ.
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को अठारह लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता दरबार में बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला के निवासी शांती देवी द्वारा बताया गया कि गोतिया पड़ोसी के द्वारा संपत्ति हड़पने के लिए उन्हें तंग किया जाता है एवं अज्ञात तीन अन्य लोगों के साथ घर में प्रवेश कर मुझे पीटा गया। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिये पुलिस अधीक्षक, नालंदा को निर्देशित किया गया। वरडीह के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि जमाबन्दी में प्रविष्ट खाता, खेसरा, चौहद्दी एवं रकवा की प्रविष्टि में सुधार करने के लिए ऑनलाइन खाता संख्या कंप्यूटर पर चढ़ाने के लिए हल्का कर्मचारी द्वारा उनसे दस हजार रुपया का मांग किया गया जो उनसे नहीं हो पा रहा है जिसमें जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई के लिये लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आवेदक रामकृत प्रसाद द्वारा बताया गया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप तरीके से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है जो कि गलत है। यह सरकारी जमीन का खाता संख्या 332, प्लॉट संख्या 5278 है। इस मामले में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। हरनौत प्रखंड के आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके भतीजे द्वारा उन्हें मार पीटकर घर से भगा दिया है और जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी हरनौत तथा थाना प्रभारी हरनौत को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।