जनता दरबार में जिलाधिकारी ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई का दिया निर्देश
-21 आवेदकों ने सुनायी अपनी समस्याएं
-संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश
बिहारी मीडिया 24, सिटी रिपोर्टर.
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरूवार को 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आवेदक धुरी पासवान ग्राम विशुनपुर कोरियारी द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा आगमन रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा, गाली गलौज होने से सम्बन्धित विवाद का निपटारा हेतु उन्होंने अंचलाधिकारी, बिहारशरीफ तथा थाना प्रभारी मानपुर को आवश्यक करवाई के लिये निर्देश दिया। आवेदिका पुष्पा कुमारी ग्राम अस्थावां द्वारा बताया गया कि मेरे घर से निकलने वाले मुख्य मार्ग को अवैध तरीके से घेराबंदी कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी अस्थावां एवम थाना प्रभारी अस्थावां को आवश्यक करवाई हेतु निर्देशित किया गया। आवेदिका अंजू देवी ग्राम गोखुलचक मिल्की द्वारा बताया गया कि अंकित चौड़ाई के अनुसार मापी नहीं किया गया है। उन्होंने मापी शुल्क अंचल, हिलसा में जमा करने के उपरान्त फाइनल नापी प्रमाण पत्र अमीन द्वारा अभी तक निर्गत नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित आवेदन निष्पादन के लिये लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।