किसान एवं शिक्षा की समस्याओं के समाधान के लिये हुई बैठक
-किसान नेता भोली बाबू ने किसानों को एकजुट होने को कहा
राजगीर. जन कल्याण संघर्ष मोर्चा द्धारा भूई बाजार में किसान एवं शिक्षा की समसयाओं के समाधान के लिये बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता ब्रहमदेव प्रसाद ने की जबकि इसका संचालन अनूज कुमार ने किया. मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता एवं किसान नेता अरविंद प्रसाद उर्फ भोली बाबू ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिये एकजुट होना होगा. किसान की फसलों को बिचौलियों के हाथों में नहीं देकर सीधे व्यापारी तक देना होगा ताकि फसलों का उचित दाम किसानों को मिल सके. उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वह जागे और अपने हक को पहचाने, बिचौलियों के हाथों में अपने फसलों को नहीं बेचे. इस अवसर पर राजगीर, सिलाव, बेन समेत कई अन्य जगहों से आये किसान एवं गणमान्य लोग मौजूद थे